मेरे जीवन का उद्देश्य भगवाधारी को देश से उखाड़ फेंकना है : हार्दिक पटेल
7972VIEW

हार्दिक पटेल अब गुजरात में अपनी राजनीतिक जमीन तैयार करने में लगे हैं इसी कारण से ऐसे माहौल में मंदसौर जाने का इरादा कर लिया जिसमें पुलिस ने उन्हें बैरंग वापस भेज दिया। जिसके बाद हार्दिक पटेल ने भाजपा सरकार पर हमले तेज कर दिए। पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने कहा कि मैं आतंकी नहीं हूं। मैं लाहौर से नहीं आया। मैं एक भारतीय नागरिक हूं और मुझे देश में कही भी जाने का अधिकार है।
मंदसौर जाने का इरादा कर लिया
गौरतलब है कि मंदसौर जाते वक्त नीमच जिले में ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस की गाड़ी में बैठाकर उन्हें मध्यप्रदेश से बाहर भेज दिया गया। इसको लेकर हार्दिक पटेल ने नाराजगी प्रकट की है। उन्होंने कहा है कि वे पुलिस की गोलीबारी में मारे गए किसानों के परिजन से मिलने और किसानों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए मंदसौर जा रहे थे लेकिन पुलिस ने बेवजह रोक लिया।
हार्दिक पटेल ने केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि पूरे देश के पचास करोड़ किसान भगवा पार्टी के खिलाफ एकजुट हो गए हैं। गौरतलब है कि हार्दिक पटेल पर पहले भी राष्ट्रद्रोह के केस दर्ज किया गया है और उन्हें जेल भी इसी कारण से हुआ है।
हार्दिक पटेल कहां पीछे रहने वाले हैं
हार्दिक पटेल किसानों को लेकर गुजरात में आंदोलन लगातार कर रहे हैं। जिसमें उन्हें काफी सफलता भी हासिल हुई है लेकिन वे सदा सरकार के निशाने पर रहे हैं। ऐसे में जब मध्यप्रदेश में किसान आंदोलन एक जून से शुरु हुआ और 6 जून को हिंसक रूप धारण कर लिया जिसमें पांच किसानों की मौत भी हुई। hardik patel slams bjp
ऐसे माहौल का फायदा हर राजनीतिक दल लेना चाह रहा है तो हार्दिक पटेल कहां पीछे रहने वाले हैं उन्होंने इसी कारण से मंदसौर जाने का इरादा कर लिया। जबकि इसके पहले जिस भी दल के नेता वहां गए हैं उन्हें रोक दिया गया है जिसमें राहुल गांधी भी शामिल हैं।
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करे! हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें Hindi News App
Like Post :